as per ABP :
नई दिल्ली : एबीपी न्यूज पर साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले शायर मुनव्वर राना फिर सुर्खियों में हैं. राना को आज प्रधानमंत्री कार्यालय ने मिलने के लिए बुलावा आया है. साहित्य अकादमी पुरस्कार वापस करने के बाद पीएमओ से राना को फोन आया है.
इससे पहले पीएमओ ने राना को अकेले मिलने के लिए कहा था. लेकिन, राना ने कहा कि साहित्य जगत के और लोगों को भी बुलाए तो बेहतर होगा. अगले सप्ताह मुनव्वर राना पीएमओ जा सकते हैं. पीएमओ ने भी कहा है कि राना से बात हो गई है लेकिन अभी मिलने का वक्त तय नहीं हुआ है.
शायर मुनव्वर राना ने रविवार को एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था. एबीपी न्यूज ने साहित्याकारों पर चर्चा रखी थी, इसी कार्यक्रम में भावुक हो गए मुनव्वर राना और साहित्य अकादेमी सम्मान लौटा दिया. एबीपी न्यूज ने मुनव्वर राना का वो सम्मान और एक लाख का चेक साहित्य अकादेमी को सौंप दिया है.
0 comments:
Post a Comment