मुम्बई : ‘आशिकी’ और ‘आशिकी 2’ की सीक्वेल ‘आशिकी 3’ में क्या रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ-साथ आशिकी फरमाते नजर आएंगे ? जवाब ना है.
as per ABP :
फिल्मी पर्दे पर अब तक कभी साथ नजर नहीं आनेवाले रितिक और दीपिका के बारे में पिछले कई महीनों से खबरें आ रहीं थीं कि दोनों जल्द ही ‘आशिकी 3’ में साथ काम करेंगे. मगर दीपिका पादुकोण ने बुधवार की शाम इस खबर को सिरे से ही नकार दिया.
दीपिका ने कहा, मैंने ‘तमाशा’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद कोई फिल्म साइन नही की है, लेकिन मेरे पास कई स्क्रिप्ट्स आईं हैं, जिन्हें मैं पढ़ रही हूं. ’ आशिकी 3 की बात छिड़ते ही दीपिका ने फौरान ना तो कहा ही, साथ ही ‘धूम 4’ में भी रितिक संग ऑफर मिलने की बात पर छोड़ा-सा जवाब नॉट यट (अभी तक नहीं) कहकर दिया. दीपिका ने सवाल पूछनेवालों को सलाह देते हुए कहा, ‘जब तक कि मैं किसी बात पर मुहर नहीं लगा देती, आप ऐसी किसी भी बात यकीन मत कीजिए.’
आजकल शायद ही कोई इवेंट होता है, जहां दीपिका से ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘दिलवाले’ की बॉक्स ऑफिस पर 18 दिसंबर से शुरु होनेवाली जंग के बारे में ना पूछा जाता हो. एक बार फिर वही सवाल सामने आया तो दीपिका ने मुंह बनाते हुए कहा, ‘आई एम बोर्ड ऑफ दिस क्वेशन नाउ (मैं इस सवाल से अब ऊब चुकी हूं).’ मगर ये कहने के बावजूद दीपिका ने इस सवाल के जवाब को आगे बढ़ाया और वही कहा, जो वो कई बार नपे-तुले अंदाज में कह चुकी हैं. ‘एक ऐक्टर के हाथों में नहीं होता है कि वो अपने फिल्म की रिलीज डेट खुद तय करे’, दीपिका ने चेहरे पर गंभीर भाव लाकर कहा.
एक दूसरे सवाल के जवाब में दीपिका ने शाहरुख खान और फराह खान को हर वक्त अपना सपोर्ट करनेवाला बताया और कहा कि बॉलीवुड में उन्हें हमेशा हर किसी का सपोर्ट मिला है.
दीपिका अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करनेवाली महिलाओं को सम्मानित करने से जुड़े एक कार्यक्रम में खास मेहमान बनकर पहुंचीं थीं. ये खास कार्यक्रम एक अंग्रेजी मैगजीन की तरफ से मुम्बई के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित किया गया था.
0 comments:
Post a Comment