नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर अमित मिश्रा के ऊपर एक महिला ने मारपीट करने का आरोप लगाया. मिश्रा के खिलाफ बैंगलुरु के अशोक नगर थाने में FIR दर्ज किया जा चुका है. इस मामले में हालांकि अभी तक अमित मिश्रा को कोई बयान नहीं आया है लेकिन अमित मिश्रा के करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि अमित मिश्रा ने आरोप लगाने वाली महिला से कोई मारपीट नहीं की. मिश्रा के करीबी सूत्रों ने ये भी कहा है कि वो लड़की उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है और वो उस वक्त कमरे में घुसी थी जब अमित मिश्रा कमरे में नहीं थे, वो लड़की होटल से ऐक्सेस कार्ड लेकर कमरे में घुसी थी.
as per ABP :
क्या है FIR में -
उन्होंने आगे कहा कि जब वो उनके कमरे के पास पहुंची तो कमरे के सामने डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगा था. उसके बाद वो महिला कमरे के अंदर चली गई. कुछ देर बाद अमित कमरे में आए और उसे देख भड़क गए. महिला ने आरोप लगाया कि अमित ने पहले गाली दी फिर मार पीट की और चेहरे पर केतली फेंक दी. महिला का आरोप है कि अमित मिश्रा ने फिर मेरी कलाई मोड़ दी जिसमें उसकी उगुली टूट गई.
कल खेलेंगे मिश्रा -
दूसरी तरफ बीसीसीआई ने इस मामले में अमित मिश्रा से सफाई मांगी है. अमित मिश्रा ने अपना बयान टीम मैनेजर को दे दिया है. बीसीसीआई इस बयान से खुश दिख रही है और उनकी तरफ से कहा गया है कि मिश्रा के कल खेलने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.
0 comments:
Post a Comment