सउदी अरब हज हादसे में मरने वालों की संख्या 2,121 हुई......latest news update by police prahari news

दुबई/नई दिल्ली: सउदी अरब के मीना में हज के दौरान पिछले महीने हुई भगदड़ में कम से कम 2,121 हाजी मारे गए हैं. आज इस संबंध में हुई अधिकारियों की बैठक के दौरान यह आंकड़ा सामने आया.
as per ABP :


मक्का के बाहर 24 सितंबर को हुए इस हादसे के बाद विभिन्न देश लापता सैकड़ों हाजियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 26 सितंबर से अभी तक सउदी अरब की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़े 769 लोगों के मरने और 934 लोगों के घायल होने के ही हैं.
 अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या में इस अंतर पर कुछ नहीं कहा है.

सरकारी ‘सउदी प्रेस एजेंसी’ के अनुसार, देश के गृहमंत्री और शाहजादा मोहम्मद बिन नइफ बिन अब्दुल अजीज ने मीना में हुए इस हादसे पर कल हुई बैठक की अध्यक्षता की. एजेंसी की खबर में मृतकों की बढ़ती संख्या पर किसी सरकारी प्रतिक्रिया का जिक्र नहीं था.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment