दुबई/नई दिल्ली: सउदी अरब के मीना में हज के दौरान पिछले महीने हुई भगदड़ में कम से कम 2,121 हाजी मारे गए हैं. आज इस संबंध में हुई अधिकारियों की बैठक के दौरान यह आंकड़ा सामने आया.
as per ABP :
अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या में इस अंतर पर कुछ नहीं कहा है.
सरकारी ‘सउदी प्रेस एजेंसी’ के अनुसार, देश के गृहमंत्री और शाहजादा मोहम्मद बिन नइफ बिन अब्दुल अजीज ने मीना में हुए इस हादसे पर कल हुई बैठक की अध्यक्षता की. एजेंसी की खबर में मृतकों की बढ़ती संख्या पर किसी सरकारी प्रतिक्रिया का जिक्र नहीं था.
0 comments:
Post a Comment