as per ABP :
नई दिल्ली : राजधानी से सटे फरीदाबाद में दलित बच्चों को जिंदा जलाने की घटना पर विदेश राज्यमंत्री जनरल(रि.) वीके सिंह ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. घटना पर संवेदना जताना तो दूर, वीके सिंह ने हत्याकांड में सरकार का बचाव किया है. इसके लिए उन्होंने जो दलील दी है वह शर्मनाक है. सिंह ने कहा है कि 'अगर कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है.'
गौरतलब है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में एक गांव में एक पूरे परिवार को जला के मारने की कोशिश की गई. इसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है. विपक्ष इसे लेकर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में है. इसके साथ ही इलाके के लोग भी आंदोलन के लिए उतारू हैं. बुधवार को पुलिस को लाठी चलानी पड़ी थी.
इससे पहले भी वीके सिंह कई मौकों पर विवादित बयान देकर फंस चुके हैं. कभी पूर्व जनरल ने मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की तो साहित्यकारों पर भी अय्याशी का आरोप मढ़ने में उन्हें हिचक नहीं हुई. वीके सिंह सेना में रहने के दौरान भी विवादों में रहे हैं. उनकी उम्र को लेकर काफी विवाद रहा.
0 comments:
Post a Comment