Bigg Boss 9: लव बर्ड्स सुयश-किश्वर के बीच हुआ जमकर झगड़ा..........Latest news update by police prahari news

नई दिल्ली: लगता है विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में असली खेल अब शुरु हो गया है. Bigg Boss के लव बर्ड्स सुयश और किश्वर अब तक एक-दूसरे के प्रति समझ और प्यार दिखा रहे थे, उनमें मंगलवार को पहली बार बड़ा झगड़ा हुआ.
as per ABP :


 घर में शरु हुए 'लगान टास्क' की वजह से जमींदार और मजदूरों के बीच काफी गर्मागर्मी और बहस हो गई. बल्कि लव बर्ड्स सुयश और किश्वर के बीच तो यह बहस एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गई. एक पैकेट चक्की से निकाल गए आटे की कीमत 200 रुपए थे. लेकिन मजदूरों ने आठे के पैकेट छिपा लिए थे. पर जब उन्हें मोलभाव करने पर आटे के एक पैकेट के ज्यादा पैसे मिल गए तो बाकी के पैकेट भी उन्होंने सामने निकाल लिए.

लेकिन जब जमींदार बनी किश्वर को यह पता चला तो तो वह बहुत नाराज हुईं और उन्होंने सुयश के साथ-साथ दूसरे घरवालों को भी धोखा देने का इल्जाम लगा डाला. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि किश्वर रोने लगीं और किश्वर को रोते देख उनके ब्वॉयफ्रेंड सुयश ने भी रोना शुरु कर दिया.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment