नई दिल्ली: लगता है विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में असली खेल अब शुरु हो गया है. Bigg Boss के लव बर्ड्स सुयश और किश्वर अब तक एक-दूसरे के प्रति समझ और प्यार दिखा रहे थे, उनमें मंगलवार को पहली बार बड़ा झगड़ा हुआ.
as per ABP :
घर में शरु हुए 'लगान टास्क' की वजह से जमींदार और मजदूरों के बीच काफी गर्मागर्मी और बहस हो गई. बल्कि लव बर्ड्स सुयश और किश्वर के बीच तो यह बहस एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गई. एक पैकेट चक्की से निकाल गए आटे की कीमत 200 रुपए थे. लेकिन मजदूरों ने आठे के पैकेट छिपा लिए थे. पर जब उन्हें मोलभाव करने पर आटे के एक पैकेट के ज्यादा पैसे मिल गए तो बाकी के पैकेट भी उन्होंने सामने निकाल लिए.
0 comments:
Post a Comment