चेन्नई: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत की वापसी की संभावना से चिंतित है लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम कल विदेशी सरजमीं पर दबदबे वाली सीरीज जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
as per ABP :
स्टेन ने यहां चौथे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘क्रिकेट में कोई गारंटी नहीं है. हम कल मैदान पर उतरेंगे तो भारत काफी अच्छा खेल दिखा सकता है. वे इस श्रृंखला में अच्छा खेले हैं. हमारे लिए भी बुरा दिन हो सकता है. यही क्रिकेट है. हम सिर्फ 100 प्रतिशत प्रतिबद्धता दिखा सकते हैं और नतीजा के बारे में नहीं सोचना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां सीरीज जीतकर मुंबई जाना अच्छा रहेगा. हमने टीम बैठक में इस बारे में बात की है, हम विदेशों में विरोधी टीम पर दबदबा बनाना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए अब हमारे पास अच्छा मौका है. निश्चित तौर पर हम बेहतर स्थिति में हैं. हमें सीरीज अपने नाम करने के लिए एक और जीत दर्ज करनी होगी और अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो हम ऐसा कर लेंगे.’’
0 comments:
Post a Comment