क्या आप जानते हैं होठों का ये राज़...????

-Sponsor-

घुमावदार होंठ:


यदि किसी महिला के होंठ ऊपर की ओर उठे हुए एवं घुमावदार हैं तो वह महिलाएं जल्‍दी अपने रहस्‍य किसी से नहीं बतातीं। ये महिलाएं आर्थिक रूप से हमेशा मजबूत रहती हैं। बैंकिंग सेक्‍टर में गईं तो ऊंचा पद जरूर मिलता है।

आग की टिप जैसे पतले होंठ पतले


ऐसे लोग होंठ जो आगे की ओर झुके हों, मुंह बंद करने पर दोनों होंठों के बीच हलका सा गैप दिखाई दे,  स्‍वतंत्र रहना पसंद करते हैं। ये लोग किसी के दबाव में आकर कोई काम नहीं करते । ऐसे लोग बहुत ईमानदार होते  हैं। और हमेशा खुश रहना पसंद करते  हैं।


ज्‍वलंतशील होंठ 


बड़े व हलके चौड़े होंठ, जो सामने वाले को एकदम से आकर्षित करें, या यूं कहिये कि प्रेम की आग पैदा करें ऐसी महिलाएं बहुत रिजर्व रहती हैं। लेकिन हां प्रेम के मामले में ये अपने लाइफपार्टनर को कभी किसी भी मामले में निराश नहीं करतीं।

चेरी के समान होंठ


यदि किसी के होंठ सुर्ख लाल व ऊपर की ओर उठे हुए, व हलके गोलाकार हों, बिलकुल चेरी के समान, तो ऐसी महिलाओं की इच्‍छाएं कभी खत्‍म नहीं होतीं। हर चीज पाने की प्रबल इच्‍छा रखने वाली ये महिलाएं बेहद परफेक्‍ट होती हैा और बुद्धिमान भी। साथ ही दूसरों को समझने की क्षमता अधिक होती है। मित्रों व जीवनसाथी के प्रति बेहद वफादार होती हैं। ये दूसरों की काउंसिलिंग बहुत ही अच्‍छे ढंग से करती हैं। ये प्रभावशाली होती हैं।


जंगली होंठ


जिनके होंठ जंगली यानी लंबे व बड़े मुंह वाले हों, वो जरूरत से ज्‍यादा ख्‍याति प्राप्त  करती हैं। बिना प्रयास किये ही आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं। बिजनेस में सफलता मिलती है और खास तौर से मनोरंजन जगत में ये ख्‍याति प्राप्‍त करती हैं। हालांकि अपनी सफलता के लिये अपने अंदर के जंगली व्‍यवहार को दबाना पड़ता है।

होंठ काले 


जिस स्त्री के होंठ काले रहते हो, वह स्त्री बुद्धिमान, पढ़ने में तेज, अधिक वार्तालाप करने वाली, तेज तर्रार व अपने पति की सेवा करने वाली होती है। ऐसी स्त्रियों की तार्किक क्षमता काफी बलवती होती है।

मोटे होंठ 


जिस स्त्री के होंठ मोटे हो, वह स्त्री झागड़ालू प्रवृति की होती है तथा इनके स्वभाव में हमेशा तीखापन बना रहता है। ये अपने तुनकमिजाज के कारण सबसे घुलमिल नहीं पाती है जिसके कारण कभी-कभी तनाव ग्रस्त भी हो जाती है।
- Sponsored Links:-

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment