--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
बॉलीवुड न्यूज़: फिल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.85 करोड़ रूपए की कमाई की है. इससे उत्साहित सनी ने कहा है कि अब वो हर साल दो से तीन फिल्मों में काम करेंगे ताकि अपने दर्शकों से ज्यादा दूर ना हों और उनके फैंस को उनकी फिल्म का ज्यादा इंतजार ना करना पड़े.
यहां जानें- कैसी है सनी देओल की ‘घायल वंस अगेन’
दरअसल कहीं ना कहीं सनी को ये एहसास हो गया है कि पिछले कुछ सालों में बेहद कम फिल्में करने से वो दर्शकों से कट से गए हैं. इस वजह से वो बॉलीवुड की रेस में पीछे छूट गए. हलांकि अब भी उनको पसंद करने वाले फैंस की संख्या भारी मात्रा में है इसका अंदाजा घायल वंस अगेन को मिंले रिस्पॉन्स से लगाया जा सकता है.
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी ने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि साल में दो या तीन फिल्में करूं ताकि दर्शकों से दूर ना होने पाऊं. कम फिल्में करने से दर्शकों से दूरी बन जाती है और फिर पब्लिक भी अभिनेता को भूलने लगती है.’ सनी ने ‘घायल वंस अगेन’ के अब तक के कलेक्शन से संतुष्टि भी जतायी.
सनी देओल की इस फिल्म का दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उनकी पिछली फिल्मों फिल्मों‘आई लव न्यू ईयर’ (2015), ‘ढिश्कियाऊं’ (2016), ‘सिंह साहब द ग्रेट’ (2013) और ‘यमला पगला दीवाना 2’ (2013) से ज्यादा है.
आपको बता दें कि आपको बता दें कि ‘घायल वंस अगेन’ 1990 में राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी सनी की ही फिल्म घायल का सीक्वेल है. हलांकि इस बार ‘घायल वंस अगेन’ की कहानी खुद सनी ने ही लिखी है साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर और डॉयरेक्टर भी वहीं हैं. फिल्म में ओम पुरी, सोहा अली खान भी अहम किरदार में हैं.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment