--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
देश विदेश: हेडली ने स्वीकारा है कि उसे हाफिज सईद से ही निर्देश मिलते हैं. पाक के मुजफ्फराबाद के आतंकी कैंप में वह सईद से मिला था. सईद पर पहले से ही भारत ने 26/11 की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इस मामले में भारत ने कई सबूत पेश किए हैं लेकिन आज भी सईद पाक में खुलेआम घूमता है.
हेडली ने यह भी स्वीकारा है कि पाकिस्तानी सेना का एक अफसर भी उसकी मदद करता था. उस सेना के अधिकारी ने हेडली को भारत का वीजा दिलाने में मदद की थी. हेडली के अनुसार वह सईद के भाषणों से काफी प्रभावित था.
अमेरिकी अदालत ने हेडली को आपराधिक षड्यंत्र का दोषी मानते हुए सजा सुनाई है. अब भारत में भी 26/11 (मुंबई हमले) उसकी पेशी हो रही है. यह पेशी हेडली को सरकारी गवाह बना कर की जा रही है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी हुई है. जाने माने वकील महेश जेठमलानी डेविड हेडली के वकील हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वह कई नए खुलासे कर सकता है.
एनआईए चीफ भी गवाही के लिए पहुंचे हुए हैं. अमेरिकी दूतावास के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं. इस बीच सूत्रों का कहना है कि हेडली कई अहम खुलासे कर रहा है. उसके कुछ खुलासे चौंकाने वाले हैं. आइए जानते हैं हेडली के मामले में हुए अबतक के कई बड़े खुलासे.
1. हेडली 7 बार मुम्बई आया था
2. पकिस्तान में 18 साल से रहता था
3. उसका नाम दाऊद गिलानी था
4. उसका जन्म अमेरिका के वाशिंगटन डी सी में हुआ था
5. 26/11 के बाद भी एक बार हेडली भारत आया था
6. जन्म के तुरंत बाद पाक शिफ्ट हुआ था
7. प्राईमरी और सेकंडरी पाक में किया
8. हायर सेकंडरी पढ़ाई उसने मिलिट्री स्कुल से की थी
2. पकिस्तान में 18 साल से रहता था
3. उसका नाम दाऊद गिलानी था
4. उसका जन्म अमेरिका के वाशिंगटन डी सी में हुआ था
5. 26/11 के बाद भी एक बार हेडली भारत आया था
6. जन्म के तुरंत बाद पाक शिफ्ट हुआ था
7. प्राईमरी और सेकंडरी पाक में किया
8. हायर सेकंडरी पढ़ाई उसने मिलिट्री स्कुल से की थी
तारीखें जब हेडली हिंदुस्तान आया था :
– 14 सितम्बर 2006
– 22 फेब्रुअरी 2007
– 26 मार्च 2007
– 20 मई 2007
– 4 सितम्बर 2007
– 15 अक्टूबर 2007 (दिल्ली)
– 9 अप्रैल 2008
– 1 जुलाई 2008
– 7 मार्च 2009(अटैक के बाद)
– 22 फेब्रुअरी 2007
– 26 मार्च 2007
– 20 मई 2007
– 4 सितम्बर 2007
– 15 अक्टूबर 2007 (दिल्ली)
– 9 अप्रैल 2008
– 1 जुलाई 2008
– 7 मार्च 2009(अटैक के बाद)
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment