--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
न्यूज़: देश का निशान ‘अशोक चिह्न’ को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल रेलवे स्टेशऩों पर पड़े कूड़ादान और कूड़े डालने की पॉलीथीन से रेलवे को लोगो में बने ‘अशोक चिह्न'(चार शोरों वाला स्तंभ) गायब हो जाएंगे. ऐसा इस लिए किया गया है कि ‘अशोक चिह्न’ देश का गर्व है और इस पर थूकना या कूड़ा डालना असहज महसूस हो रहा था.
मिड-डे के अनुसार पश्चिम रेलवे ने इसकी शुरूआत की है. पहले विशेष ट्रेनों में लगाए गए पॉलीथीन बैग में से ये ‘अशोक चिह्न’ गायब किए गए हैं. इसके साथ ही स्टेशनों पर लगे कूड़ेदान में से भी इसे हटाया जाएगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर कुछ शिकायतें आई थी इसके बाद यह कदम उठाया गया है.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment