--
--
-Sponsor-
--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
--
-Sponsor-
--
देश विदेश: भारतीय वायु सेना के ‘बेड़े’ में जो नया ‘हथियार’ शामिल हुआ है उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. असल में यह हथियार एक ‘गो/नो गो’ टेबलेट है जिसका इस्तेमाल वायुसेना के लड़ाके कर रहे हैं. 24 घंटे चलने वाले युद्धाभ्यास में इस दवा का सफल इस्तेमाल किया गया है.
टाइम्म ऑफ इंडिया के अनुसार इस दवा की मदद से न सोने के बाद होने वाली दिक्कतें गायब हो जाती हैं. इसके साथ ही लगातार काम करने के बावजूद जोश बना रहता है और आलस्य नहीं आता. पायलेट्स के अलावा इसे एयर ट्रैफिक कंट्रोल में बैठे लोगों को भी दिया जाता है.
‘गो’ टेबलेट में मोडाफिनिल दिया होता है जो अलर्टनेस को बढ़ाता है. इसके साथ ही ‘नो गो’ टेबलेट में जोलपीडेम होता है जो सोने में मदद करता है. जब काम हो तो ‘गो’ टेबलेट दी जाती है और आराम से पहले ‘नो गो’ दवा का सेवन कराया जाता है. टाइम्म ऑफ इंडिया के अनुसार एयरफोर्स के डाक्टरों ने कई सालों तक इन टेबलेट्स पर अध्ययन किया है.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment