बंदर बन गया बस ड्राइवर...

--

-- -Sponsor-
--
अजब गजब:  खबर जानकर हो सकता है आपको हैरानी हो लेकिन खबर बिल्कुल सच है. पूरा वाक्या यूपी के बरेली शहर का है. यहां पार्किंग में खड़ी एक बस के ड्राइवर को जरा सी झपकी क्या लगी बस एक बंदर ने बस की स्टेयरिंग पर अपना हाथ साफ कर दिया.
दरअसल बरेली के पुराने रोडवेज बसस्टेंड पर एक ड्राइवर अपनी बस से सवारियां उतारने के बाद ड्राइवर आराम करने के लिए बस में ही सो गया. ड्राइवर बस की पिछली था उसी समय एक बंदर ड्राइवर की सीट पर आ गया. बस में चाबी पहले से ही लही थी बस फिर क्या था. बंदर ने चाबी घुमाई और बस स्टार्ट हो गई. इतने में ड्राइवर की आंख खुल गई लेकिन ड्राइवर जब बस की सीट तक पहुंचता बंदर ने गेयर भी बदल दिया और बस आगे बढ़ गई.
अचनक बस को चलता देख बसस्टैंड पर खड़े यात्रियें में अफरा तफरी मच गई. रोडवेज अधिकारियो के मुताबिक ड्राइवर ने बस पर तुरंत ही नियंत्रण पा लिया लेकिन इससे पहले बस ने पार्किंग में खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी. अधिकारियों के मुताबिक बस स्टेशन पर बंदरों की समस्या बहुत पुरानी है. कई बार बंदर सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ जाते हैं. तीन साल पहले नगर निगम की मदद भी ली गई थी.

latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment