--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
क्राइम न्यूज़: छात्र देवांश की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा है. छात्र से दुष्कर्म के आरोपों के बाद अब दिल्ली सरकार मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई जांच की सिफारिश करने की बात कही है. देवांश का परिवार अपने बच्चे के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा रहा है. हालांकि ना तो मौत की रिपोर्ट में दुष्कर्म का जिक्र है और ना ही पुलिस ने अब तक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. देवांश के पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट आज एम्स दिल्ली पुलिस को सौंप सकती है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया देवांश की मौत के पीछे गहरी साजिश बता रहे हैं.
दिल्ली सरकार जहां सीबीआई जांच की मांग उठा दी है वहीं दिल्ली बीजेपी अघ्य़क्ष सतीश उपाध्याय कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस देवांश की मौत की जांच में सक्षम है.
30 जनवरी को छात्र देवांश की मौत के बाद नया मोड़ तब आया जब देवांश के पिता रामहेत मीणा ने छात्र से दुष्कर्म होने का आऱोप लगाया. देवांश के पिता का दावा है कि उसके गुप्तांग पर रूई लगी हुई थी. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में पानी के टैंक में डूबकर ही मौत की बात कही गई थी.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment