मधुमक्खियों ने लगाया जाम, गाड़ियां छोड़ भागे लोग...

--

--
 -Sponsor-
--
न्यूज़:  NH-65 पर मधुमक्खियों से भरा एक ट्रक पलट गया. इसके बाद जो हुआ वह समझा जा सकता है. हाईवे पर एक किलोमीटर तक सिर्फ मधुमक्खियां. यानी लोगों के सिर पर खतरा मंडराता रहा. हर तरफ अफरा-तफरी. 20 लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
DSP, SHO, SDM सब पहुंचे मौके पर
सड़क पर मधुमक्खियां देख लोग बाइक छोड़-छोड़कर भाग निकले. आनन-फानन में आला अफसर मौके पर पहुंचे. एसडीएम, तहसीलदार, डिप्टी एसपी, दो-दो थानों के एसएचओ सब जमा हो गए. आखिर में दोनों ओर से रास्ता रोका गया. लेकिन मधुमक्खियां अब भी मंडरा रही हैं. घटना शुक्रवार शाम की है.
अब शांत होने का इंतजार
पुलिस जेसीबी की सहायता से ट्रक को तो खड़ा करने में कामयाब हो गई, लेकिन 12 घंटे बाद भी मधुमक्खियां शांत नहीं हुई हैं और मंडरा रही हैं. मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मी भी गाड़ी के शीशे बंद कर इनके शांत होने का इंतजार कर रहे हैं कि ये अपने डिब्बों में जाकर बैठें.
पंजाब नंबर का था ट्रक
जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर का एक ट्रक जयपुर से चूरू की तरफ जा रहा था. मधुमक्खियां पालने के लिए ले जाई जा रही थीं. रतननगर से निकलने के थोड़ी देर बाद ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. इससे बक्से टूट गए और उनमें से मधुमक्खियां बाहर आ गईं.

latest hindi news update by police prahari news

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment