--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
न्यूज़: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. सवाल उठ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी का दलित प्रेम महज दिखावा है? आपको बता दें कि दलित छात्र रोहित बेमुला की खुदुकुशी के खिलाफ 30 जनवरी को राहुल गांधी हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अनशन करने पहुंचे थे.
लेकिन दलित अपमान के नाम पर मोदी सरकार को घेरने में जुटे राहुल गांधी अब खुद घिर गए हैं.
गाजियाबाद में कांग्रेस की अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ का कहना है, “ओमप्रकाश शर्मा ने उनके साथ बदसलुकी की और कहा कि ये तेरी बैठक नहीं है, ये बड़े लोगों की बैठक है, तू यहां से जा. मुझे वहां से भगा दिया गया. ”
ये बात 3 जनवरी की है, जब गाजियाबाद के मेयर के चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी.
जितेंद्र गौड़ का आरोप है कि गाजियाबाद कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने उसी दौरान जातिगत संबोधन करते हुए बदसलूकी की और बैठक से बाहर जाने कहा, वहीं ओमप्रकाश शर्मा आरोपों को नकार रहे हैं.
गाजियाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा का कहना है, ” उस बैठक में और दूसरी कांग्रेस नेती मौजूद थे, अगर ऐसी बात होती तो वे भी इस तरह की बात कहते, ये बिल्कुल निराधार आरोप है.”
जितेंद्र गौड़ ने इस मामले में कांग्रेस आलाकमान को शिकायती चिट्ठी लिखी है और कार्रवाई नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment