--
--
-Sponsor-
--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
--
-Sponsor-
--
बॉलीवुड न्यूज़: सनी की इस चर्चा की वजह बना है उनका हालिया इंटरव्यू. इस इंटरव्यू में सनी लियोनी से उनके अतीत के बारे में काफी सवाल पूछे गए. जिनके सनी ने बड़ी समझ और बेबाकी से जवाब भी दिए. इसी इंटरव्यू में पत्रकार ने सनी से आमिर खान के साथ काम करने को लेकर भी सवाल पूछा था.
जिसके जवाब में सनी ने कहा था कि वे जरूर आमिर के साथ काम करना चाहेंगी. लेकिन शायद आमिर उनके साथ काम ना करें. इसके बाद अभिनेता आमिर खाने ट्वीट कर कहा था उन्हें सनी के साथ काम करने में कोई परहेज नहीं है. आमिर ने सनी लियोनी का इंटरव्यू करने वाले पत्रकार की आलोचना भी की थी.
अब जो खबर आई है वह और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक आमिर खान ने सनी के साथ मुलाकात की और उनके साथ लंच भी किया.
दरअसल आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ल में थे. यहीं उन्हें पता चला कि सनी और उनके हसबैंड डेनियल वीबर भी यहीं मौजूद हैंतो आमिर ने दोनों को लंच पर इनवाइट किया. इसके बाद आमिर ने दोनों से देर बातें भी कीं.
आमिर खान ने सनी को अपनी फिल्म दंगल के सेट पर आने का न्योता दिया. सनी ने आमिर खान का यह न्योता स्वीकार किया. सनी आमिर खान को कैमरे के सामने एक्टिंग करते देख बेहद खुस थीं. सनी ने दंगल फिल्म के क्रू के साथ सेल्फी खिंचवाईं.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment