बच्चों को विदेश में बेचने वाले का भांडाफोड़

-
- -Sponsor-
-बंगलुरु : स्थानीय पुलिस ने 16 सदस्यों के एक गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए बड़ा खुलासा किया है. यह गिरोह देश से बच्चे चुरा कर विदेशों में बेचा करता था. अब तक ऐसे 32 बच्चों की पहचान हुई है जिसे गिरोह ने बेचा है. इस गिरोह में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
हालांकि, बच्चों का वहां क्या किया गया है इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है. गिरोह का सरगना उदय प्रताप सिहं है. उसका दावा है कि दिवेश में गैरकानूनी ढंग से रहे लोगों के पास वह केवल पैसे लेकर उनके बच्चे पहुंचाता था. पुलिस इस गिरोह के पीछे एक साल से लगी थी.
यह गिरोह बच्चों की गलत कागजात और अभिभावक तैयार करता था जो उन्हें लेकर विदेश जाते थे. वहां वे बच्चों को छोड़कर कुछ दिनों में लौट जाते थे. पुलिस का कहना है कि इसमें कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं क्योंकि काफी बच्चों को बाहर ले जाया गया है.

 

- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment