चीन में बिक रही हवा, एक बोतल की कीमत 7800 रूपये!

-
 -Sponsor-
-बीजिंग: जहां अलग अलग नाम से बोतलबंद पानी दुनिया भर में बिक रहा है, वायु प्रदूषण का कहर झेल रहे बीजिंग और चीन के कुछ प्रमुख शहरों में बोतलबंद हवा बेची जा रही है। यकीन करें, 27 साल के लियो डे वाट्स ब्रिटेन के ग्रामांचलों की हवा बोतल में बंद कर धनी चीनियों को धड़ल्ले से बेच रहे हैं। उन्होंने एक बोतल की कीमत तकरीबन 7800 रूपये रखी है और अब तक लाखों रूपये बटोर चुके हैं।


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment