डेविड हेडली का नया खुलासा......

-
- -Sponsor-
-नई दिल्ली/मुंबई : मुंबई हमले के केस में आतंकी डेविड हेडली की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही आज भी जारी रहेगी. हेडली ने स्वीकार किया है कि साजिद मीर और अबू खफा ने उसे मुंबई में ताज पैलेस होटल की रेकी का जिम्मा सौंपा था. उसकी तस्वीरें लश्कर के आकाओं ने मांगी थीं. इस दौरान सरकारी वकील उज्वल निगम उससे पूछताछ कर रहे हैं. कल अपने बयान में हेडली ने कबूला था कि हाफिज सईद ही 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था.
: मुंबई की एक अदालत के समक्ष लगातार दूसरे दिन गवाही देते हुए पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा ने यहां ताज होटल में भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों पर हमला बोलने की योजना बनाई थी। हेडली ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई ने उसे कहा था कि वह उनके लिए जासूसी करने के लिए भारतीय सैन्यकर्मियों को नियुक्त करे। हेडली ने कहा कि भारत में आतंकी हमलों के लिए मुख्य रूप से लश्कर-ए-तैयबा जिम्मेदार है और यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी आदेश इसके शीर्ष कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी की ओर से आए।


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment