दिलशाद गार्डन में घर में लगी आग...

--

--
 -Sponsor-
--
न्यूज़:  दिलशाद गार्डेन इलाके में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक घर में लगी आग में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. घटना मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है.
पड़ोसियों ने फायर को कॉल किया और तक़रीबन 40 मिनट के बाद फायर की गाड़िया आग बुझाने के लिए आई. 2 घंटे और 8 फायर की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. परिवार में 6 लोग थे जिसमे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 1 अस्पताल में भर्ती है.
मरने वालो में 59 साल के प्रदीप जायसवाल के साथ उनका बेटा राजन , बहु अनुजा और 7 साल का पोता अंशुल हैं. वहीं प्रदीप की पत्नी और बेटी बहार निकलने में सफल रहे. प्रदीप की पत्नी सरोज की हालात भी गंभीर बानी हुई है और उनको अस्पताल ले जाया गया है. पड़ोस के लकी आहूजा ने फायर को कॉल किया था और उनका कहना है की इतनी भयानक आग कभी नहीं देखी.

latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment