--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
न्यूज़: ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ के फैंस के लिए निराश करने वाली खबर है. टीआरपी में टॉप पर रहने वाला यह सीरियल जल्दी ही ऑफ एयर यानी बंद होने वाला है. शो के क्रू ने हाल ही में आखिरी एपिसोड की शूटिंग की है और खबर है कि ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ का अंतिम एपिसोड 19 फरवरी 2016 को प्रसारित किया जाएगा.
इसके साथ ही शो में रनवीर की मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता शक्ति अरोरा ने अंतिम दिन की शूटिंग की एक तस्वीर भी पोस्ट की.
इस तस्वीर के साथ शक्ति ने अपने दोस्तों और फैंस के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश भी पोस्ट किया.
उन्होंने कहा, ”आज हम शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं और आखिरी बार हम सब साथ-साथ हैं. इस पल को लेकर स्टारकास्ट और क्रू के साथ-साथ हर कोई भावुक है. लेकिन जैसा कि कहते हैं कि हर अच्छी चीज का भी एक अंत होता है. वहीं इस शो के साथ भी हुआ. मैं यही कहूंगी कि शो के कास्ट और क्रू के लिए यह हैप्पी एंडिंग तो बिल्कुल नहीं है क्योंकि हम सब एक-दूसरे को बहुत ज्यादा मिस करेंगे.”
लगता है ना केवल शो की स्टार कास्ट और क्रू बल्कि शो के फैंस भी ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ जैसे कामयाब शो को बेइंतिहां याद करेगें.
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment