भारत को पीछे छोड़ेगा चीन।

--
 बीजिंग टेैलीकॉम सैक्टर में चीन भारत को बहुत पीछे छोड़ने की तैयारी में है। भारत जहां अभी 4G और 3G नैटवर्क की सेवाएं ठीक से लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहा वहीं चीन ने 5G नैटवर्क का ट्रायल शुरू कर दिया है। 5G नैटवर्क की स्पीड 4G से 20 गुना ज्यादा है।

-- --
--

चीन ने अपने 100 शहरों में 5G नैटवर्क का ट्रायल शुरू कर दिया है। दुनिया में सबसे आगे निकलना चाहता है चीन चीन ने सेल्यूलर फोन सेवाओं के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकलने के लिए यह ट्रायल शुरू किया है। इस मामले में वह भारत को बहुत पीछे छोड़ चुका है। भारत के कई शहरों में अभी 3G नैटवर्क  ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। 3G के अपेक्षा कई जगहों पर 2G ज्यादा स्पीड से काम करता है। भारत में 4G की सेवाएं भी मिल रही हैं लेकिन गुणवत्ता के मामले की इसकी हालत खस्ता है।
चीन में 1.3 अरब मोबाइल फोन यूजर्स चीन के कुल 1.3 मोबाइल फोन यूजर्स में से लगभग 30 प्रतिशत 4G नैटवर्क  का इस्तेमाल कर रहे हैं। 5G नैटवर्क  को दुनिया भर में 2020 में शुरू करने की योजना बनाई गई है और चीन ने भी पहले यही प्लान किया था लेकिन उसने अपना इरादा बदलकर अपने शहरों में इसका ट्रायल शुरू कर दिया।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment