सर्जिकल स्ट्राइक: देश में कई जगह प्रदर्शन



--



 भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर पूरे देश में केजरीवाल के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी फोटोग्राफर एशोसिएसन ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का पुतला फूंका। केजरीवाल के बयान से आक्रोशित लोग पीएम मोदी के समर्थन में सड़क पर उतरे और दिल्ली के सीएम केजरीवाल का विरोध किया।

-- --
--

आक्रोशित लोगों का कहना था कि केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर देश के वीर जवानों का अपमान किया है। केजरीवाल अब ओछी राजनीति पर उतर आये हैं उनके द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने से हमारे जवानों का मनोबल टूट सकता है, जिसका हम सभी विरोध करते हैं। इस दौरान लोगों ने अरविन्द केजरीवाल को देश विरोधी बयानबाजी करने पर पीएम से उनकी गद्दी छिनने के साथ देश से बाहर करने की मांग की।
आपको बता दें कि इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की और चप्पलों से केजरीवाल के फोटो की जमकर पिटाई करते हुए अपना गुस्सा निकाला।
पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सार्वजनिक किये जाने की मांग उठाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अब सीधे तौर पर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। इलाहाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर केजरीवाल का पुतला जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया और उनसे समूचे देश से माफी मांगने को कहा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केजरीवाल को सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने से पहले खुद अपनी देशभक्ति का सबूत देना चाहिए। प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस के सुभाष चौक पर हुए प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले व पोस्टर लगी तख्तियों को जलाया।
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कल एक बयान जारी कर पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सार्वजनिक किये जाने की मांग की थी।
बीजेपी ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए और उनसे माफी की मांग की थी। इलाहाबाद के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज सुभाष चौक के साथ ही गांवों में भी कई जगहों पर केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतले जलाए।





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment