--
-- --
--
--
Sponsored Links:-
अखिलेश का विरोध दरकिनार, चाचा शिवपाल ने कौमी एकता दल का सपा में कराया विलय।
लखनऊ-अखिलेश पर भारी पड़े चाचा शिवपाल, कौमी एकता दल का सपा में हुआ विलय
यूपी के सीएम अखिलेश यादव के लाख विरोध करने के बाद भी आखिरकार आज कौमी एकता दल का विलय समाजवादी पार्टी में हो गया।
-- --
--
गौरतलब हैं कि इससे पहले भी कौमी एकता दल का विलय समाजवादी पार्टी में
हुआ था। लेकिन अखिलेश के कड़े विरोध के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।
लेकिन इस बार कौमी एकता दल का विलय समाजवादी पार्टी में खुद पार्टी
अध्यक्ष मुलायम सिंह ने करवाया है। जिसकी सूचना खुद प्रदेश सपा अध्यक्ष
शिवपाल यादव ने प्रेस को दिये अपने बयान में दी ।
उन्होंने कहा कि नेताजी ने विलय का निर्णय लिया है और उनके फैसले के
बाद ही कौमी एकता दल का सपा में विलय हुआ है वही शिवपाल ने बताया की सीएम
अखिलेश से भी विलय को लेकर सलाह ली गयी है। बता दें कि कौमी एकता दल
मुख्तार अंसारी की पार्टी है।
वही समाजवादी पार्टी की 81 सदस्यीय प्रदेश टीम घोषित हो गयी है।ओमप्रकाश सिंह सपा
प्रदेश महामंत्री बने,पूर्व मंत्री किरन पाल सिंह सपा प्रदेश
उपाध्यक्ष,रघुनंदन सिंह, विधायक उदयराज सचिव, श्रीपति सिंह, बख्तावर
प्रदेश सचिव बने, अनूप गुप्ता, एसएन सिंह, राजेश यादव सचिव बने,सतेंद्र
उपाध्याय सचिव, राजकुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष बनाये गए।
0 comments:
Post a Comment