यूपी: सर्जिकल स्ट्राइक की कामयाबी के बाद होगा रक्षा मंत्री पर्रिकर का सम्मान

--

 उरी में आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप को तबाह किया, उसके बाद  गुरुवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को आगरा और लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।
-- --
--

एक तरफ प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग में अपने मंत्रियों को ये फरमान जारी किया है कि सरकार और पार्टी के लिए अच्छा रहेगा अगर सर्जिकल स्ट्राइक पर सिर्फ अधिकृत लोग ही बोलें। लेकिन प्रधानमंत्री इसी के साथ जनता के बीच ये संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का हिम्मत भरा फ़ैसला लिया है।
बीजेपी पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा यूपी विधानसभा चुनाव में उठना चाहती है। यूपी बीजेपी के छोटे बड़े नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को बधाई के पोस्टर और होर्डिंग प्रदेश में लगा दिए हैं। पार्टी ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का सम्मान सबसे पहला कार्यक्रम आगरा और लखनऊ में रखा है। पार्टी ने तय किया है सम्मान के लिए राजनीतिक मंच का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा बल्कि सामाजिक और पूर्व सैनिकों के मंच का इस्तेमाल करेंगे। इस तरह के सम्मान समारोह चुनाव से पहले पूरे यूपी में किए जाएंगे।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment