बड़ी खबर: अखिलेश सरकार के खिलाफ बगावत में उतरे पूर्व मंत्री

--
 अभी समाजवादी पार्टी में घर का कलह भी नहीं सुलझा था कि पार्टी में एक और बगावत शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के खिलाफ पूर्वमंत्री राजकिशोर सिंह ने मोर्चा खोल दिया है।

-- --
--
पूर्वमंत्री राजकिशोर सिंह ने बर्खास्तगी को लेकर सपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि बिना किसी जानकारी के ही उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी नहीं बताया गया किस वजह से उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया है। सरकार के खिलाफ बगावत पर उतरे राजकिशोर ने जल्द ही पार्टी छोडऩे का मन बना लिया है।
बुधवार को राजकिशोर ने हरैया विधानसभा के महाजन इण्टर कॉलेज में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया। जिसमें लाखों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बस्ती जनपद के अलावा पूर्वांचल के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। पूर्वमंत्री राजकिशोर सिंह ने जल्द ही पार्टी छोडऩे का इशारा भी किया।
सिंह ने कहा जिस वक्त मुझे बर्खास्त किया गया मुझे पता ही नहीं था आखिर उन्हें क्यों बर्खास्त किया गया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। लोग पूर्वांचल को पिछड़ा समझते हैं। यहां के लोगों को बेवकूफ समझते हैं। पूर्वांचल से अगर कोई नेता आगे निकलता है तो या फिर उसकी हत्या करा दी जाती है या फिर उसे राजनीति में दफन कर दिया जाता है।
पूर्वांचल के लोगों ने जिस नेता को आगे बढ़ाया उसकी समाप्ति कर दी गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज राजकिशोर सिंह को शहीद किया गया है। वहीं पूर्व मंत्री ने कहा की तमाम खुराफाती तत्व मेरी हत्या के लिए बैठे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जब तक राजकिशोर बैठे हैं वह झूठ नहीं बोल पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज बड़ी-बड़ी कुर्सी पर बैठे लोग राज किशोर सिंह को हराने की साजिश कर रहे हैं। अब जनता पूछ रही है कि चुनाव निशान क्या रहेगा? पूर्व मंत्री ने मंच से कहा कि वो सारी चीजें बहुत जल्द लोगों को पता चल जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर वह निर्दलीय चुनाव भी लड़ लेते हैं तो विधानसभा में कोई किसी को गुमराह नहीं कर पाएगा।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment