पाकिस्तान में शाहरुख़ खान के फैन को हुई जेल, आखिर क्यों जाने

--

-- --
--

पेशावर: हिरण की चमड़ी से बने पेशावरी सैंडल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को भेजने की बात का मीडिया खुलासा करना एक पाकिस्तानी जूते बनाने वाले को महंगा पड़ा क्योंकि इस हरकत पर उसे जेल की हवा खानी पड़ी।
खबरों के अनुसार, अभिनेता शाहरूख खान के पेशावर में रहने वाले रिश्ते के भाई जहांगीर खान पिछले शुक्रवार को जूते बनाने वाले के पास गए थे। उन्होंने अभिनेता के लिए दो जोड़ी पेशावरी सैंडल बनाने को कहा था।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जहांगीर खान वास्तव में शाहरूख खान का बड़ा प्रशंसक है, और उसने बॉलीवुड अभिनेता के लिए विशेष तोहफा भेजने का फैसला लिया। उसने अपनी ओर से उनके लिए हिरण की चमड़ी के सैंडल बनाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खबर फैलने के बाद वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने हमसे संपर्क किया और शिकायत दर्ज करायी। हमें जहांगीर को गिरफ्तार करना पड़ा और अब वह जेल में है।’’ पेशावर में वन्यजीव अधिकारी का कहना है कि जहांगीर हिरण की चमड़ी का सैंडल बना रहा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
अधिकारी ने कहा, यदि वह हिरण की चमड़ी का प्रयोग कर रहा था तो उसपर जुर्माना लगेगा और मुकदमा भी चलेगा। शाहरूख खान पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment