कानपुर सेंट्रल पर महिला से रेप, चेहरे पर फेका तेजाब

--

-- --

















--


कानपुर. कानपुर सेन्ट्रल के आउटर पर एक महिला के ऊपर तेजाब से हमले से हड़कंप मच गया। प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो युवकों ने दिनदहाड़े 35 साल की एक महिला को खींचकर आउटर की तरफ ले गए और उसके साथ रेप करने की कोशि‍श की। महिला के शोर मचाने और विरोध करने पर दोनों युवकों में से एक ने उसके चहरे पर तेजाब फेंक दिया। जीआरपी पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
- कानपुर सेन्ट्रल पर भीख मांग कर अपना पेट पालने वाली पीड़ित महिला इलाहाबाद की रहने वाली है। वह रोज सुबह इलाहाबाद से कानपुर आकर भीख मांंगा करती थी।
- महिला के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह जब वो प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भीख मांंगने के बाद प्लेटफॉर्म के एक तरफ किनारे पर खड़ी थी, तभी उसके पास दो युवक आकर खड़े हो गए।
- जब तक वो कुछ समझती इसके पहले दोनों युवक उसे खीचकर प्लेटफॉर्म के नीचे झाड़ियों की तरफ ले जाने लगे।
- पीड़िता के मुताबिक, दोनों ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था, जिसकी वजह से उनका चेहरा नहीं दिखाई पड़ रहा था।
- दोनों युवकों ने रेप करने की कोशिश की, लेकिन महिला किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर शोर मचाते हुए भागने लगी, तभी उनमें से एक युवक ने अपनी जेब से एक तेजाब की शीशी निकाली और चेहरे पर फेंक दी। दोनों वहां से भाग गए।
- पीड़िता किसी तरह कलक्टरगंज थाने पहुंची, लेकिन वहां पुलिस उसकी समस्या सुनने के बजाए उसे जीआरपी थाने भेज दिया।
क्‍या कहती है पुलिस

- सीओ राम कृष्ण मिश्रा के मुताबिक, कलक्टरगंज पुलिस हमारे थाने में इस महिला को लेकर आई हुई थी और बताया कि महिला के साथ छेड़खानी हुई है और इसके ऊपर तेजाब फेंका गया है। इसके बाद सिपाहियों के साथ महिला को तुरंत शहर के सरकारी अस्पताल भेजा है, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।
- पीड़िता के मुताबिक, उसके घर में कोई नहीं है। इस वजह से वह भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती है। 


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment