DU के छात्रों ने किया अनशन, बेहतर हॉस्टल की मांग

--

-- --
--
नयी दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी परिसर में नए हॉस्टल के निर्माण की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के कई छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए।
निजी आवास मालिकों के हाथों प्रताड़ना से बचने के लिए यूनिवर्सिटी में बेहतर हॉस्टल सुविधा की मांग कर रहे छात्रों के अभियान ‘‘मेरा अपना एक कमरा’ के तहत ही यह भूख हड़ताल की जा रही है।
यूनिवर्सिटी में समाज शास्त्र की प्रोफेसर नंदिनी सुन्दर ने कहा, ‘‘ हॉस्टल की जरूरत सिर्फ सस्ते आवास के लिए नहीं, बल्कि उसे बंद परिसर के विचार से जोड़ा जाना चाहिए, जहां छात्र रहते हैं और दिन-रात अपने विचार साझा करते हैं। इसे रहने और शैक्षणिक विचार साझा करने से जोड़ा जाना चाहिए।’’
प्रथम वर्ष की छात्रा अंकिता निर्मल का कहना है, ‘‘मैं भूख हड़ताल पर बैठी हूं, क्योंकि मैं पीजी और किराए के कमरों का ज्यादा किराया नहीं चुका सकती। यदि विश्वविद्यालय मुझे हॉस्टल मुहैया नहीं करता है या किराया कम नहीं होता है तो, मुझे संदेह है कि मैं यहां पढ़ाई कर भी सकूंगी या नहीं।’’



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment