MP : सीने में गुदवाया मोदी, किया गया सेना से बहार

--

-- --
--
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के एक शख्स को मोदी और शिवराज की भक्ति भारी पड़ रही है। टीकमगढ़ के रहने वाले शख्स ने अपने सीने पर मोदी और शिवराज का नाम गुदवा लिया था। अब इसी वजह से सेना में नौकरी नहीं मिल रही है।
पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम का टैटू सीने पर गुदवाकर सौरभ ने अपने लिए मुसीबत मोल ली है। कहानी ये है कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला सौरभ सेना में भर्ती होना चाहता है। इसे मौका भी मिला लेकिन सीने पर टैटू गुदवाने की वजह से सेना ने भर्ती करने से मना कर दिया।
सौरभ ने अपने सीने पर जो टैटू बनवा रखा है, उस पर लिखा है, ‘’जब तक सूरज और चांद रहेगा शिवराज मामा और नरेंद्र मोदी का नाम रहेगा।’’ सूरज चांद और मोदी शिवराज के इस टैटू के फेर में सौरभ का करियर फंस गया है। दो साल से सौरभ कलेक्टर से लेकर कोर्ट तक के चक्कर लगा रहा है। लेकिन हर जगह से खाली हाथ लौटना प़ड़ रहा है।
अब इसने रक्षा मंत्री को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें लिखा है कि अगर वो नक्सलवाद या आतंकवाद की राह पर चलता है तो फिर इसके जिम्मेदार मोदी और शिवराज होंगे।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment