नायडू : अनावश्यक विवादों को जन्म दे रही है कांग्रेस

--

-- --
--
नयी दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को लेकर आरएसएस के खिलाफ बयान पर राहुल गांधी के कायम रहने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस राजनीतिक फायदों के लिए गैरजरूरी विवादों को जन्म दे रही है तथा आतंकवादियों पर ‘नरम’ और राष्ट्रवादियों पर कड़ा रूख अपना रही है।
नायडू ने कहा कि भाजपा
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से प्रयास नहीं किया और उसने सिर्फ ‘विभाजनकारी और तुष्टीकरण’ की राजनीति को अपनाया।
नायडू ने कांग्रेस पर माओवादियों, कट्टरपंथियों और सांप्रदायिक ताकतों का समर्थन करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘यह शुरूआत से ही अवसरवाद की राजनीति करने के लिए जानी जाती है।’
कांग्रेस के ‘घृणात्मक एजेंडे’ से लड़ती रहेगी और यह भी कहा कि इस मुख्य विपक्षी दल को भाजपा अथवा आरएसएस पर अंगुली उठाने का कोई नैतिक आधार नहीं है क्योंकि वह इतने वर्षों तक खुद ‘विभाजनकारी और वोटबैंक’ की राजनीतिक करती आई है।
उन्होंने कहा, ‘आरएसएस पर हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से दिया गया हालिया बयान स्पष्ट तौर पर यह दर्शाता है कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के इरादे से अनावश्यक विवादों को जन्म दे रही है।’




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment