--
-- --
--
जीएसटी न सिर्फ देश के टैक्स सिस्टम की सूरत बदलेगा बल्कि कारोबारियों और अधिकारियों का कच्चा-चिट्ठा भी खोल देगा। जीएसटी के सौ फीसदी ऑटोमेटिक सिस्टम में देशभर के 88 लाख कारोबारियों की कुंडली होगी, जिसे एक क्लिक कर कोई भी देश के किसी भी व्यापारी की साख के बारे में जान जाएगा। इस तरह की तमाम अहम जानकारियां जीएसटी के मास्टर ट्रेनरों ने मर्चेन्ट चैम्बर में आयोजित मेगा वर्कशॉप में दी।
जीएसटी के तीन मास्टर ट्रेनर ए कमिश्नर विजय कुमार, ए के पाठक और डिप्टी कमिश्नर विवेकानंद शुक्ला ने बाजार में तैर रहीं तमाम अफवाहों को दूर किया। इस कार्यक्रम के संयोजक मर्चेन्ट चैम्बर ट्रेड कमेटी के सदस्य संतोष कुमार गुप्ता ने जीएसटी को लेकर कारोबारियों में फैली चिंता का जिक्र किया। इस पर मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि जीएसटी देश के लिए नया है इसलिए कृपया इसे चिंता नहीं उत्सुक्ता या जिज्ञासा कहिए।
व्यापारियों का रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन बनेगा
जीएसटी में जादुई बदलाव होगा। उसके पोर्टल पर एक साख मीटर दिया गया है। इसमें देश के हर कारोबारी का अलग साख मीटर होगा। इसमें कई कसौटी पर कारोबारी को कसा जाएगा, फिर ऑटोमेटिक दस में से नंबर दिए जाएंगे। इसमें देखा जाएगा कि व्यापारी रिटर्न समय से भर रहा है या नहीं। टैक्स जमा कर रहा है या नहीं। टैक्स समय से दे रहा है या नहीं। पूरे रेटिंग ऑनलाइन होगी। इस आधार पर पता चल जाएगा कि व्यापारी का कारोबारी रिकार्ड कैसा है।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
जीएसटी न सिर्फ देश के टैक्स सिस्टम की सूरत बदलेगा बल्कि कारोबारियों और अधिकारियों का कच्चा-चिट्ठा भी खोल देगा। जीएसटी के सौ फीसदी ऑटोमेटिक सिस्टम में देशभर के 88 लाख कारोबारियों की कुंडली होगी, जिसे एक क्लिक कर कोई भी देश के किसी भी व्यापारी की साख के बारे में जान जाएगा। इस तरह की तमाम अहम जानकारियां जीएसटी के मास्टर ट्रेनरों ने मर्चेन्ट चैम्बर में आयोजित मेगा वर्कशॉप में दी।
जीएसटी के तीन मास्टर ट्रेनर ए कमिश्नर विजय कुमार, ए के पाठक और डिप्टी कमिश्नर विवेकानंद शुक्ला ने बाजार में तैर रहीं तमाम अफवाहों को दूर किया। इस कार्यक्रम के संयोजक मर्चेन्ट चैम्बर ट्रेड कमेटी के सदस्य संतोष कुमार गुप्ता ने जीएसटी को लेकर कारोबारियों में फैली चिंता का जिक्र किया। इस पर मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि जीएसटी देश के लिए नया है इसलिए कृपया इसे चिंता नहीं उत्सुक्ता या जिज्ञासा कहिए।
व्यापारियों का रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन बनेगा
जीएसटी में जादुई बदलाव होगा। उसके पोर्टल पर एक साख मीटर दिया गया है। इसमें देश के हर कारोबारी का अलग साख मीटर होगा। इसमें कई कसौटी पर कारोबारी को कसा जाएगा, फिर ऑटोमेटिक दस में से नंबर दिए जाएंगे। इसमें देखा जाएगा कि व्यापारी रिटर्न समय से भर रहा है या नहीं। टैक्स जमा कर रहा है या नहीं। टैक्स समय से दे रहा है या नहीं। पूरे रेटिंग ऑनलाइन होगी। इस आधार पर पता चल जाएगा कि व्यापारी का कारोबारी रिकार्ड कैसा है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment