कानपुर में लेखपाल ने तहसीलदारों को पीटा

--

-- --
--

लेखपाल संघ की हड़ताल के दौरान एक लेखपाल पर कार्रवाई की अफवाह के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। संघ के तहसील अध्यक्ष समेत दो कर्मचारियों ने तहसीलदार सदर को उनके चैंबर में कॉलर पकड़ घसीट लिया और पिटाई की। कुर्सी मेज पलट दी।बिधनू के प्रभारी राजस्व निरीक्षक के साथ भी तहसील अध्यक्ष ने अभद्रता की। दोनों मामलों में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल, बिधनू के प्रभारी राजस्व निरीक्षक एवं सेन पश्चिम पारा के लेखपाल राम खेलावन ने 12 अगस्त को तहसीलदार को एक रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया था कि शंभुआ के लेखपाल केके दुबे कोई सरकारी कार्य नहीं करते। इससे दिक्कत हो रही है। मामले की तहसीलदार जांच कर रहे थे।
शुक्रवार की शाम को लेखपाल संघ की हड़ताल के दौरान केके दुबे पहुंचे और बताया कि तहसीलदार ने निलंबित कर दिया है। इसी बात को लेकर नारेबाजी शुरू हुई। आरोप है कि संघ के केके दुबे को साथ लेकर तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी नरायण पाण्डेय तहसीलदार सदर अनिल कुमार के चैंबर में पहुंचे।

पीटा और मेज-कुर्सी पलट दी

तहसीलदार के चैंबर में घुसते ही लक्ष्मी नरायण और केके दुबे ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बात आगे बढ़ी तो तहसीलदार का कॉलर पकड़कर उन्हें पीट दिया और मेज समेत कई सामान पलट दिए। घटना के बाद लक्ष्मी व केके दुबे वहां से निकल गए। तहसीलदार और प्रभारी राजस्व निरीक्षक दोनों ने अलग-अलग तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने दोनों मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment