गुड़गाँव में चलाया गया 'रोमियों फ्री अभियान'

--

-- --
--
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गुडगांव पुलिस ने ‘रोमियो फ्री’ अभियान चलाया है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान रात को 50 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो सड़क पर अश्लील हरकतें करते हुए और छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं। एमजी रोड पर पुलिस ने ये ऑपरेशन चलाया है। कई आरोपी नशे में धुत्त थे तो कुछ ने कपड़े उतारकर पुलिस वालों से ही बदतमीजी शुरू कर दी। 
इस अभियान में कई मनचलें पुलिस से भिड़ गए। नशे में धूत एक युवक अपने कपड़े उतार पुलिस से हाथापाई करने लगा। आपको बता दें कि गुड़गांव के एमजीरोड पर पब और बार से निकले के बाद युवक लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। ऐसे में पुलिस अपने ट्रेंड महिला पुलिसकर्मियों को सहारा मॉल, जेएमडी मॉल, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन जैसे तमाम उन स्थानों पर तैनात करती है। जहां मनचले महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं।
शुक्रवार की रात गुड़गांव पुलिस ने ऐसे ही एक टीम का गठन किया। जिसे एमजी रोड मेट्रो स्टेशन और फिर सहारा मॉल के बाहर तैनात किया गया। महिला पुलिसकर्मियों के आसपास सादी वर्दी में पुरूष पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जैसे ही मजनूं किसी मंहिला पुलिसकर्मी से अश्लील हरकत करता। पास में खड़े पुलिसकर्मी उसे गिरफ्तार कर बस में बैठा देते थे। इस तरह से पचास से ज्यादा मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दो घंटे के अभियान में पचास मनचलों की गिरफ्तारी एमजीरोड के माहौल को बयां कर रहा है। रात के अंधेरे में महिलाओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत एमजीरोड पर आम बात है। ऐसे में पुलिस रोमियों फ्री अभियान चलाकर मजनूओं को सबक सिखाने की कोशिश कर रही है। लेकिन नशे में धुत मनचलें पुलिस से भी भिड़नें में गुरेज नहीं कर रहे हैं। बीच सड़क पर अपने कपड़े निकाल ये युवक पुलिसकर्मियों को ना केवल गंदी गंदी गालियां दे रहा है बल्की एक ट्रॉफिक पुलिसकर्मी को घूंसे भी जड़ रहा है।
मनचलों पर नकेल की तैयारी में लगी गुड़गांव पुलिस का ये तीसरा रोमियों फ्री अभियान था। दरअसल पुलिस इस तरह का अभियान चला एमजीरोड के बिगडते माहौल को बेहतर बनाना चाहती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस के प्रत्येक अभियान में सैकड़ों युवा गिरफ्तार होते हैं जिन पर कानूनी कार्यवाही कर छोड़ दिया जाता। लेकिन इसके बावजूद भी एमजीरोड पर महिलाओं से अश्लील हरकत थमने का नाम नहीं ले रही।





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment