अब प्रतापगढ़ जेल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

--

-- --
--

प्रतापगढ जिला जेल की निगरानी अब हाई सिक्योरिटी कैमरों से होगी। तीन माह पहले कारागार मंत्रालय ने नोएडा की एक निजी कंपनी को बजट देकर प्रदेश की 20 जेलों में हाई सिक्योरिटी फ्लैश कैमरा लगाने को मंजूरी दी थी। जिला जेल की दीवार, प्रथम गेट, द्वितीय गेट, रसोई, स्नानगृह के पास, बैरक नंबर एक से तेरह तक तथा परिसर के भीतर कुल पंद्रह कैमरे लगाए गए हैं। किसी ने इन कैमरों को तोड़ने का प्रयास किया तो जेल परिसर में बने कंट्रोलरूम में अलार्म बजेगा।
इन कैमरों की तस्वीर को देखने के लिए एक कंट्रोलरूम बनाया गया है, जिसमें एक कम्प्यूटर व एलईटी मॉनीटर लगाया गया है। कंट्रोलरूम में दो शिफ्ट में जेल के दो सिपाहियों की तैनाती की गई है। जेल अधीक्षक के कार्यालय में भी एक एलईडी मॉनीटर लगाया गया है। इन हाई सिक्योरिटी फ्लैश कैमरों से रात में भी साफ तस्वीर देखी जा सकती है। जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि जेल की दीवारों के साथ परिसर के भीतर लगे सभी कैमरे चालू कर दिए गए हैं।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment