बोर्ड परीक्षाः व्हाट्सएप के जरिये कराई नक़ल, 7 नकलची पकड़े गए

--

-- -Sponsor-
--

प्रशासनिक अमले की लाख सख्ती के बाद भी जिम्मेदार लोग बोर्ड परीक्षा की सुचिता तार-तार करने में लगे हुए हैं। परीक्षा में नकल की आम शिकायतों के बीच सोमवार को परीक्षा कक्ष में फर्जी टीचर ड्यूटी करते पाए गए। 

इस पर्दाफाश तब हुआ डायट प्रचार्य राम कृपाल प्रसाद की अगुवाई में चल रहे सचल दस्ते ने औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार डायट प्राचार्य, बांसी तहसील क्षेत्र में स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज बरगदवा, रमवापुर में अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। शाम की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही थी। 

उन्होंने बताया कि कक्ष संख्या 8, 11 व 12 में तैनात कक्ष निरीक्षकों की गतिविधि संदिग्ध लगी। तीनों कक्षों में एक-एक शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी कर रहे थे। केंद्र व्यवस्थापक से पूछताछ कर उपस्थिति पंजिका की जांच की गई तो उक्त तीनों के नाम पंजिका में दर्ज नहीं थे। 

हां यह अलग बात है कि उनका फोटो लगा परिचय पत्र उनके पास मौजूद था, जिसे फर्जी तरीके से तैयार किया गया था। वहीं ऐसा ही कुछ नजारा खेसरहा क्षेत्र स्थित धूपादेवी आदर्श इंटर कॉलेज, भलुहा में भी देखने को मिला। यहां कक्ष संख्या 9 में एक-एक शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी करते मिले। 

उनके पास फोटो लगा परिचय पत्र तो था लेकिन उपस्थित पंजिका से इनके नाम नदारद थे। डायट प्राचार्य रामकृपाल प्रसाद ने बताया कि फर्जी तरीके से परिचय पत्र बनाकर बाहरी लोगों से परीक्ष ड्यूटी कराना बेहद गंभीर मामला है। केंद्र व्यवस्थापक की मिलीभगत से ही ऐसा हो सकता है। कार्रवाई के लिए लिखा-पढ़ी की जा रही है और केंद्र व्यवस्थापक को चेतावनी भी दी गई है। 

वहीं बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को विभिन्न केन्द्रों से सचल दस्तों ने सात नकलचियों को पकड़ा। बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव की टीम ने पं.दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज मिठौआ से 6 नकलची छात्रों को पकड़ा। वहीं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी की प्राचार्य जया मिश्रा की टीम ने द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र से एक छात्र को अनुचित साधन के इस्तेमाल में पकड़ा।
संतकबीरनगर में बोर्ड परीक्षा में सोमवार को डायट की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज टुंगपार में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी। 

व्हाट्सएप के जरिए प्रश्नपत्र को आउट कर बाहर से हल मंगाया जाता था। इस मामले में दो शिक्षकों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा है। टीम ने केंद्र को डिबार करने के साथ ही पकड़े गए दोनों शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति डीआईओएस से की है। इसके साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को भी बदलने की सिफारिश की। डीएम के निर्देश पर सोमवार को सचल दस्ता प्रभारी एवं डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज टुंगपार में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा की जांच की। 

इस दौरान केंद्र पर उन्हें दो शिक्षक भागते हुए दिखाई दिए तो टीम के सदस्यों ने दौड़ा कर दोनों शिक्षकों को पकड़ लिया। पकड़े गए शिक्षकों के पास से नकल सामग्री बरामद हुई। इसके साथ ही पकड़े गए दोनों शिक्षक विषय से संबंधित थे। टीम प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए शिक्षकों ने पूछताछ में जानकारी दी कि उनसे जबरन कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रश्न पत्र को साल्व कराया जा रहा था। 

टीम प्रभारी ने बताया कि मोबाइल के व्हाट्सएप के जरिए प्रश्न पत्रों की फोटो खींच कर बाहर भेजा जा रहा था। फिर बाहर से साल्व कराकर व्हाट्सएप के जरिए मंगाया जा रहा था। साल्व पेपर से परीक्षार्थियों में इमला बोलकर नकल भी कराए जाने की बात पकड़े गए शिक्षकों ने बताई है। शिक्षकों के दो मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया गया है। टीम प्रभारी राजेश कुमार ने आगे बताया कि 
यह मामला सामूहिक नकल की श्रेणी में आता है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment