बड़ी सफलता , कश्मीर में हिजबुल के दस आतंकी गिरफ्तार

--

-- -Sponsor-
--
सेना ने दक्ष‌िणी कश्मीर के शोप‌िंया से ह‌िजबुल के लगभग 9 ओवर ग्राउंड वर्करों को ‌ग‌िरफ्तार क‌िया है। इस सभी 9 ओवर ग्राउंड वर्करों को शोप‌िंया ज‌िले के अलग-अलग क्षेत्रों से रव‌िवार को ग‌िरफ्तार क‌िया है। इन ग‌िरफ्तार क‌िए गए ओवर ग्राउंड वर्करों में दो सगे भाई भी शाम‌‌िला हैं।

पुल‌िस ने बताया क‌ि ग‌िरफ्तार क‌िए गए ओजीडब्लू में ह‌िजबुल का ज‌िला कमांडर आद‌िल अहमद का भाई भी ग‌िरफ्तार क‌िया गया है। ह‌िजबुल कश्मीर में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला सक्रिय आतंकी संगठन है।

शोप‌ियां से ग‌िरफ्तार क‌िए गए ओजीडब्लू में जाक‌िर अहमद भट, सज्जाद अहमद मल्ला, जुबैर अमहद मल्ला न‌िवासी मालदार गांव से, तरवांगम गांव से ब‌िलाल अहमद पारा, जहूर अहमद भट, वहीं हफकोरा गांव से फारुख अहमद ठोकर, आश‌िक अहमद भट, मुदस्सर अहमद ठोकर, अल्ताफ अहमद भट शाम‌िल हैं।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment