बजट के बीच सीएम अखिलेश को याद आया विदेशी गाना

--

-- -Sponsor-
--

‘केंद्रीय बजट...वे वही पुराना गाना बजा रहे हैं। इससे अच्छा तो मैं ‘हिम फॉर द वीकेंड’ सुनूंगा।’ केंद्रीय बजट 2016 पर सीएम अखिलेश यादव ने इन शब्दों में अपनी प्रक्रिया ट्वीट करके दी है। 

कॉलेज के समय से रॉक म्यूजिक पसंद करने वाले अखिलेश यादव ने जिस गीत ‘हिम फॉर द वीकेंड’ का जिक्र किया, वह अंग्रेजी रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का सातवें एल्बम ‘हैड फुल ऑफ ड्रीम्स’ का दूसरा और लेटेस्ट ट्रैक है। 

अमेरिकी अश्वेत गायिका बेयॉन्से ने इसे गाया है। इस गीत पर बने वीडियो में भारत का घिसा-पिटा रूप दिखा गया है।

मुंबई में शूट हुए ‘हिम फॉर द वीकेंड’ में भारतीय परिधानों, जीवन शैली, होली के त्यौहार, भरतनाट्यम के गलत डांस स्टेप तक को बेहद घिसे-पिटे अंदाज में दिखाया गया है। 

लोग सार्वजनिक टैंक में डुबकी लगा रहे हैं, होली खेल रहे हैं, मेहंदी रचाए हैं, खुद बेयॉन्से भारी साड़ी जैसा कोई परिधान पहने नाच रही हैं। 

भारतीय इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। इसमें सोनम कपूर को भी लिया गया था, जो तीन मिनट के इस वीडियो में 3 सेकंड के लिए आती हैं। 

सीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बजट के इसी तरह स्टीरियो टाइप का शिकार होने का संकेत किया और कहा कि वे इसके बजाय ‘हिम फॉर द वीकेंड’ सुनना चाहेंगे। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment