जेएनयू मामला : 'दोषी वकीलों पर हो कार्रवाई'

--

-- -Sponsor-
--
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे संगठनों पर हुए हमले के मामले में हाईकोर्ट गंभीर है। 

मुख्य न्यायाधीश ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को अपने स्तर से देख रहे हैं और जनपद न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति से इस बाबत रिपोर्ट लेने के बाद कार्रवाई पर विचार करेंगे। 

अधिवक्ता एसएफए नकवी द्वारा अदालत के समक्ष कचहरी का मामला उठाए जाने पर मुख्य न्यायाधीश ने यह आश्वासन दिया।
अधिवक्ता नकवी ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देकर मांग की थी कि सात न्यायाधीशों की बेंच कचहरी की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर दोषी वकीलों पर कार्रवाई करे। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई से इंकार कर दिया है, मगर आश्वासन दिया है कि वह पूरे मामले की जानकारी के बाद उचित कदम उठाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि जेएनयू कांड को लेकर गत बृहस्पतिवार को कुछ वामपंथी संगठन और अन्य लोग जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान भिड़ गए थे। 

उनके बीच मारपीट भी हुई थी, जिसमें दोनों ओर से लोग चोटहिल हुए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment