उत्तरी बगदाद में बम धमाका, 22 लोगों की मौत

--

-- -Sponsor-
--
इराक की राजधानी बगदाद में उत्तरी इलाके में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई। यह धमाका उत्तरी बगदाद के शिर्तॆ इलाके में हुआ। अधिकारियों के मुताबिक रविवार के दिन सदर शहर में इस आत्मघाती बम धमाके को अंजाम दिया गया जिसमें 22 लोगों की मौत और 55 से ज्यादा लोग घायल हुए।

इस धमाके को साल 2016 का सबसे जबरदस्त धमाका बताया जा रहा है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ जिहादिस्ट ग्रुप पर धमाका कराने की आशंका जताई जा रही है।

सिते में रहने वाले मुस्लिम इराक की आबादी में अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन आईएस के आतंकी उन्हें असली मुस्लिम नहीं मानते। यही कारण है कि आईएस उन पर लगातार हमले करता है। इस आतंकी संगठन ने हाल में दो अन्य आत्मघाती बम धमाकों को अंजाम दिया था जिसमें से एक शुआला और दूसरा सिते को निशाना बनाकर किया गया था।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment