गर्लफ्रेंड संग सलमान खान ने खरीदी सगाई की अंगूठी!

--

-- -Sponsor-
--
सलमान की शादी एक ऐसी बात है जिसका उनके फैंस और परिवार को बरसों से इंतजार है। कई बार अटकलें लगी और कभी सलमान से सीधे सवाल हुए हैं कि वह कब शादी कर रहे हैं। कोई सीधा जवाब नहीं मिला। लेकिन अब लगता है समय आ गया, जब सलमान फैंस की मुराद पूरी करने जा रहे हैं।
पिछला हफ्ता सलमान और उनके परिवार के लिए अहम था, जब वे दुबई में छुट्टियां बिता रहे थे। इन छुट्टियों में रोमानियाई मॉडल लूलिया वेंतूर भी थीं और सलमान उनके साथ न केवल सहज बल्कि मस्ती के मूड में थे। वह खुल कर दुबई के बाजारों में घूमे, अपने फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचाई, हंसी-मजाक की।
सलमान एक ज्वैलरी शॉप में भी पहुंचे जहां उन्हें खरीदारी की। अटकलें जोरों पर हैं कि सलमान ने लूलिया को प्रपोज करने के लिए अंगूठी खरीद ली है।
दुबई में प्रशंसकों द्वारा खींची तस्वीरें वायरल हैं, जिनसे साफ है कि 35 बरस की लूलिया संग 50 के सलमान जीवन में आगे बढ़ने के प्रति बहुत गंभीर हैं। लूलिया के साथ सलमान की दोस्ती उन पुराने हसीन चेहरों जैसी नहीं रही है जिसमें सलमान ऐक्टिंग के लिए उन्हें आगे बढ़ाते रहे हैं। लूलिया का नाम सलमान ने कभी किसी प्रोडक्शन हाउस को प्रस्तावित नहीं किया और न ही लूलिया फिल्में पाने के प्रयास करती दिखीं। साफ है कि सलमान और लूलिया के इरादे बिल्कुल अलग हैं।
दुबई की तस्वीरें भी दिखाती हैं कि दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं। वेलेंटाइन डे पर भी सबने देखा था कि लूलिया ने अपने ट्विटर पर सलमान का नाम लिए बगैर एक खूबसूरत मैसेज पोस्ट किया था। बीते डेढ़ साल में कई मौकों पर लूलिया को सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर देखा गया है। कई मौकों पर वह सलमान की कार की पिछली सीट पर दिखी हैं।
वह सलमान की निजी वैन और बिग बॉस में उनके लिए तैयार किए गए खास मकान में नजर आईं। कुछ मौकों पर वह सलमान के शूटिंग स्थलों पर भी पहुंची। खान परिवार के कार्यक्रमों में लूलिया अब नियमित सदस्य हैं।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment