पाकिस्तानी प्रशंसक तिहरंगा फहराने पर गिरफ्तार...

--

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली के पाकिस्तान के धुर समर्थक को पंजाब प्रांत के अपने घर की छत पर भारतीय तिरंगा फहराने के लिए गिरफ्तार किया गया है. प्रशंसक ने कोहली के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए तिरंगा फहराया था.

लाहौर से लगभग 200 किमी दूर पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में उमर द्राज को इस शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया कि उन्होंने अपने घर की छत पर भारतीय ध्वज फहराया है. पुलिस ने कल उसके घर पर छापा मारा.

एक पुलिस अधिकारी मोहम्मद जामिल ने कहा, ‘‘हमने उमर द्राज के घर पर छापा मारा और उसकी छत से भारतीय ध्वज जब्त कर लिया.’’ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने द्राज के खिलाफ सार्वजनिक व्यवस्था बरकरार रखने से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया है. उसे गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया और वह पुलिस हिरासत में रहेगा.

द्राज भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली का बड़ा प्रशंसक है.
द्राज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक हूं. मैं कोहली के कारण भारतीय टीम का समर्थन करता हूं. घर की छत पर तिरंगा फहराना भारतीय क्रिकेटर के प्रति मेरे प्यार को दर्शाता है.’’

द्राज ने कहा कि उनका कोई अपराध करने का इरादा नहीं था और उन्होंने अधिकारियों से उन्हें माफ करने की अपील की है. उनके घर की दीवारों पर भी कोहली की पोस्टर के आकार की तस्वीरें लगी हुई थी.



latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment