किसी को नहीं थी मुझमें दिलचस्पी...

--

बॉलीवुड न्यूज़: सनी ने अपने बयान में कहा, “मैं कॉलेज में एवरेज स्टूडेंट (औसत दर्जे की छात्रा) थी. लेकिन मैं बिजनेस जानती थी और मार्केटिंग की शौकीन थी. मैं किशोरावस्था में बेवकूफ-सी थी और मेरे कोई ज्यादा दोस्त नहीं थे.”
उन्होंने कहा, “मैं वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप में काम करने के अलावा और भी बहुत कुछ करना जानती थी. आमतौर पर 18 से 19 साल की लड़की इतना कुछ नहीं जानती है. यह भी बता दूं कि 18 की होने तक किसी लड़के को मुझमें दिलचस्पी नहीं थी.”
अभिनेत्री सनी अपनी अगली फिल्म ‘मस्तीजादे’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. सनी लियोनी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले भारतीय मूल की लोकप्रिय कनाडाई पोर्न स्टार थीं.
हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में एंकर ने सनी लियोनी से उनके पोर्न स्टार वाले जीवन पर सवाल किए थे और उन्होंने बेहिचक जवाब दिए थे.

latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment