--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
क्रिकेट न्यूज़: धोनी ने मैच के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा ने अपनी रणनीति का अच्छी तरह से पालन किया. एक समय हम लगातार संघर्ष कर रहे थे और इसलिए उन्हें अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा. निश्चित तौर पर बीच के ओवरों में स्पिनरों ने अधिक विकेट लिये. यदि आप बीच के ओवरों में विकेट लेते हो तो मैच जीतना आसान हो जाता है और इसलिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही. ’’
बुमराह के अलावा यह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी पदार्पण मैच था जिनके लिए मिश्रित सफलता वाला दिन रहा. धोनी ने टी20 प्रारूप में अधिक ऑलराउंडरों की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जब भी थोड़ी मदद मिलती है तब जडेजा अच्छी गेंदबाजी करता है. उसके प्रदर्शन से हमें स्थिरता मिलती है और इसलिए हमने इस मैच में हार्दिक को भी उतारा क्योंकि यदि वह भी चल गया तो हमें वह स्थिरता मिल जाती है जिसकी हमें तलाश है. ’’
धोनी ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने 90 रन बनाये. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एडिलेड में उसने जितने रन बनाए हैं उसे देखते हुए उन्हें उसके (केाहली) नाम पर एक स्टैंड का नाम रख देना चाहिए. जब वह अपने करियर का समापन करेगा तो ऑस्ट्रेलिया के कुछ स्टेडियमों में उसके नाम के स्टैंड होंगे. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हां वह वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. जब वह बड़े शाट खेलने का जोखिम लेता है तो उसका अच्छी तरह से आकलन करता है. इसके अलावा वह विकेट के आगे रन बनाने की कोशिश करता है. वह गेंद को अच्छी तरह से कट और पुल करता है लेकिन इसके साथ ही वह विकेट के सामने शॉट मारने से भी नहीं चूकता. इससे आपको सफलता के अधिक मौके मिलते है. वह खेल का भी अच्छी तरह से आकलन करता है. ’’
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment