बीजेपी MLA ने इंजीनियर को धमकाया, कहा 'उतार लूंगा कपड़े'


--नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थान के बूंदी में बीजेपी के विधायक पर बिजली विभाग के इंजीनियर को धमकाने का मामला सामने आया है. विधायक अशोक डोगरा की इस कथित धमकी का ऑडियो वायरल हो गया है. ऑडियो में विधायक बिजली विभाग के इंजीनियर गोपाल कृष्ण यादव को गाली देने के साथ धमका भी रहे हैं.

इंजीनियर ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि शहर के नैनवां रोड की जनता कॉलोनी में बिजली विभाग ने अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन लेने वालों की सप्लाई काट दी. जिसके बाद इलाके के लोग विधायक के पास पहुंचे. कहा जा रहा है कि इसके बाद ही विधायक ने फोन पर इंजीनियर को धमकाया.
आरोप है कि धौंस दिखाते हुए विधायक ने गाली गलौज की और कपड़े उतरवा लेने तक की धमकी दे डाली. कोटा संभाग में एक और विधायक पर फोन पर गाली-गलौच करने और अवैधानिक काम करवाने के लिए धमकी देने का एक ऑडियो वायरल हो गया है.
इस बीच बीजेपी विधायक अशोक डोगरा ने सफाई दी है. उन्होंन कहा है कि हो सकता है गुस्से में उन्होंने इंजीनियर को कुछ कहा होगा लेकिन उनके खिलाफ उनकी कोई गलत मंशा नहीं है. इस मामले में अबतक पार्टी की ओर से खामोशी ही है.
















-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment