शर्मनाक रिकॉर्ड बना गए पांड्या...

--

स्पोर्ट्स न्यूज़: तेज गेंदबाज पांड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत लगातार तीन वाइड के साथ की जबकि उनके इस ओवर में फिंच ने छक्का भी जड़ा. इस पूरे ओवर से कुल 19 रन आए जिसमें पांच वाइड शामिल थे. इन रनों के साथ पांड्या का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. पांड्या अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अपने पहले मैच में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए.
हालांकि इसके बाद पांड्या ने जोरदार वापसी की और लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. पांड्या को पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट बिग बैश लीग के सबसे बड़े और खतरनाक बल्लेबाज क्रिस लिन के रूप में मिला. ये विकेट उन्होंने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर ली थी. इसके बाद पांड्या ने अगले ही ओवर में विकेटकीपर मैथ्यू वेड 5 रन चलता कर टीम को सातवीं और महत्वपूर्ण सफलता दिला दी. हालांकि पांड्या हैट्रिक से चुक गए. अगर ऐसा कर लेते तो एक और रिकॉर्ड उनके नाम होता.
अंत में टीम इंडिया ने पहला टी-20 37 रनों से अपने नाम कर लिया.


latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment