छलक पड़ी गीता की आंखें...

--


न्यूज़: गीता न ही बोल सकती है न ही सुन सकती है लेकिन देश प्रेम के रंग में रंगी गीता देश भक्ति की भावनाओं को दिल से समझ रही थी. उसकी धुन पर नाच रही थी. गीता ने वहां मौजूद लोगों को भी नाचने के लिए इशारा किया.
पाकिस्तान से अपने देश लौटी गीता ने इंदौर के रीगल चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वतन लौटी गीता के लिए ये पहला मौका था जब अपने देशवासियों के साथ वो गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल हुई. देश भक्ति की भावना से गीता की आंखों से आंसू छलक रहे थे.
गीता पिछले साल पाकिस्तान से भारत वापस लौटी है और इंदौर के एक सामाजिक संस्था के साथ रहती है. फिलहाल उसके माता पिता की तलाश की कोशिश हो रही है. इंदौर में आज तिंरगा फहराने का जिम्मा इंदौरवासियों ने गीता को दिया.


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment