--
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
बिज़नेस न्यूज़: बाजार में एक ऐसी साड़ी आई है कि जिसे आप बारिश में पहन कर निकलिए लेकिन वो गीली नहीं होगी. जी हां! हम मजाक नहीं कर रहे बल्कि ये सच है.
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने अपनी पत्नी पार्वती को ऐसी ही एक वाटरप्रूफ साड़ी तोहफे में दी है जिसे आप बारिश में पहन कर निकलिए लेकिन वो गीली नहीं होगी.
आपको बता दें कि पानी डालने पर भी ये साड़ी गीली नहीं होती. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि साड़ी पर पानी अलग तैर रहा है. सिद्धारमैया ने अपनी पत्नी को ये केसरिया रंग की साड़ी तोहफे में दी है.
मंगलवार को दवनगिरी में कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्घाटन के दौरान सिद्धारमैया ने ये साड़ी अपनी पत्नी के लिए चुनी.
खास सुनहरे धागों से बनाई हुई इस साड़ी की कीमत एक लाख आठ हजार रुपए है. यानि आम आदमी की पहुंच से ये काफी बाहर है.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment