ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने मानव कोशिकाओं का रूपांतरण कर स्वास्थ्य में सुधार लाने के प्रयास में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. इससे चिकित्सा क्षेत्र में एक नई किस्म के उपचार का मार्ग प्रशस्त होगा. शोधार्थियों ने पहली बार मानव कोशिकाओं का रूपांतरण किया है और इसमें सफलता हासिल की है.
उन्होंने साबित किया है कि कैसे एक किस्म की मानव कोशिका को दूसरी किस्म की कोशिका में रूपांतरित किया जा सकता है.
शोध के अनुसार, बहुतायात में मानव कोशिकाओं का निर्माण करने की इस प्रक्रिया से ऊतक चिकित्सा में सीधे तौर पर मदद मिल सकती है. ऊतक कोशिकाओं से बनता है, इसलिए कोशिकाओं का रूपांतरण गठिया, हृदयरोग और मांसपेशी संबंधी रोगों की चिकित्सा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
हाल तक हुए शोध के अनुसार, वैज्ञानिक किसी व्यक्ति की कोशिका से उसके शरीर के किसी अंग का निर्माण करने में कामयाब हो सकते हैं.
ब्रिस्टॉल यूनिवर्सिटी से जूलियन गफ के अनुसार, “यह शोध भविष्य के चिकित्सा क्षेत्र में मानव कोशिकाओं के परिवर्तन में उल्लेखनीय सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा.”
यह शोध पत्रिका ‘नेचर जेनेटिक्स’ में प्रकाशित हुआ है.
- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment